scorecardresearch
 

मुआवजा मिलने पर सिंगूर की जमीन वापस करेंगे: टाटा

टाटा सन्स के अध्यक्ष रतन टाटा ने मंगलवार को कहा कि समूह पश्चिम बंगाल में सिंगूर की जमीन वापस करने के लिए तैयार है बशर्ते राज्य सरकार वहां हुए निवेश का मुआवजा दे.

Advertisement
X

टाटा सन्स के अध्यक्ष रतन टाटा ने मंगलवार को कहा कि समूह पश्चिम बंगाल में सिंगूर की जमीन वापस करने के लिए तैयार है बशर्ते राज्य सरकार वहां हुए निवेश का मुआवजा दे.

टाटा ने टाटा टी के सालाना आम बैठक के मौके पर कहा ‘‘हम जमीन को अपने कब्जे में नहीं रखना चाहते. यदि सरकार वहां हुए निवेश का मुआवजा देती है, हम इसे वापस कर देंगे.’’ टाटा मोटर्स को राज्य सरकार ने सिंगूर में करीब 997 एकड़ जमीन नैनो कार परियोजना के लिये दी थी. कंपनी को पिछले अक्‍टूबर में ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के विरोध के बाद इस परियोजना को छोड़ना पड़ा था. तृणमूल कांग्रेस टाटा को आवंटित 400 एकड़ जमीन किसानों को वापस करने की मांग कर रही थी.

पार्टी ने आरोप लगाया था कि जमीन का अधिग्रहण जबरन किया गया था. कंपनी ने इससे पहले घोषणा की थी कि इसने करीब 1500 करोड़ रुपए का निवेश किया था. टाटा ने कहा कि टाटा मोटर्स के पास सिंगूर को लेकर कोई परियोजना नहीं है. टाटा ने कहा ‘‘यदि राज्य सरकार के पास इस जमीन के संबंध में कोई योजना है तो हम इसके साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं.’’

Advertisement
Advertisement