scorecardresearch
 

फाइनल में बेसिक्स पर देना होगा ध्यान: धोनी

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने साथी खिलाड़ियों से श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल के परिणाम को लेकर चिंतित होने के बजाय केवल बेसिक्स पर ध्यान देने की सलाह दी है.

Advertisement
X

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने साथी खिलाड़ियों से श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल के परिणाम को लेकर चिंतित होने के बजाय केवल बेसिक्स पर ध्यान देने की सलाह दी है.

भारत ने जून में श्रीलंका को एशिया कप के फाइनल में हराया था और धोनी की टीम अपना यह विजय अभियान जारी रखने की कोशिश करेगी. धोनी मैच की पूर्व संध्या पर तय कार्यक्रम से 45 मिनट बाद संवाददाता सम्मेलन में आये. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि छोटी-छोटी बातें काफी मायने रखती हैं. यदि आप छोटी चीजों का ख्याल रखते हो, तो बड़ी चीजों में खुद ही सुधार हो जाता है, इसलिए हमें छोटी चीजों का ख्याल रखने और बेसिक्स के हिसाब से चलने की जरूरत है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह निर्भर करेगा कि आप पहले बल्लेबाजी करते हो या गेंदबाजी. यदि हम पहले गेंदबाजी करते हैं, तो परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. इस मैदान पर तेज हवा चलती है और गेंदबाज उसकी मदद लेकर शुरू में विकेट लेकर प्रतिद्वंद्वी टीम को कम स्कोर पर समेट सकते हैं.’’ धोनी ने कहा, ‘‘ क्षेत्ररक्षण महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि विरोधी टीम के प्रत्येक दस रन आखिर में काफी महत्वपूर्ण होंगे. मुझे लगता है कि हमें बेसिक्स पर पूरा ध्यान देना होगा.’’{mospagebreak}भारतीय कप्तान ने कहा कि त्रिकोणीय श्रृंखला में टीमें रंगीरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम की जीवंत पिच पर संघर्ष करती रही हैं और उनकी टीम अब तक प्रदर्शन से चिंतित नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप किसी चीज को लेकर चिंता शुरू कर दो, तो खिलाड़ी हमेशा चिंतित रहेंगे. यह केवल हमारे बल्लेबाजों के लिये ही नहीं बल्कि तीनों टीमों के लिये उतार चढ़ाव वाली श्रृंखला रही.’’

Advertisement

लीग चरण में दोनों टीमें विवादों से घिरी रही. पहले नोबाल का प्रकरण हुआ और बाद में अंपायरों के गलत फैसले, लेकिन धोनी ने आशा जतायी कि शनिवार का मैच पूरी खेल भावना से खेला जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘‘हम जितना संभव हो, विवादों से बचना चाहेंगे. बीच में हमने देखा कि किसी बल्लेबाज पर जुर्माना लग गया. कभी कप्तान पर धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना लग जाता है. आपको इसके साथ आगे बढ़ना होता है. आशा है कि आगे कोई विवाद नहीं होगा, हालांकि हम मैच पर पकड़ बनाने के लिये कड़ा खेल खेलेंगे.’’{mospagebreak}धोनी ने कहा, ‘‘ हमारा मजबूत पक्ष मैदान पर उतरकर जुबानी जंग लड़ना नहीं है. हम ऐसी टीम हैं, जो गेंदबाज का हौसला बढ़ाते हैं, लेकिन साथ ही बल्लेबाज के साथ बहुत दोस्ताना रवैया नहीं दिखाते,  इसलिए हम प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाज से दूरी बनाये रखेंगे.’’

बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, ‘‘ हां यह बड़ी चिंता है, लेकिन आशा है कि कल हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमें इतना स्कोर बनाना होगा जिसका गेंदबाज बचाव कर सकें. हमने यह स्कोर कैसे हासिल किया. यह मायने नहीं रखता कि किसी ने अच्छी पारी खेली और हम 220 या 240 रन का स्कोर बनाने में सफल रहे. जहीर खान और हरभजन सिंह के नहीं होने से हमारी निचले क्रम की बल्लेबाजी प्रभावित हुई है, लेकिन गेंदबाजों का मुख्य काम अच्छी गेंदबाजी करना है.’’

Advertisement
Advertisement