लोकपाल को अपने पक्ष में करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अन्ना हजारे को एक चिट्ठी लिखकर बताया कि हमारी सरकार संसद के अगले सत्र में लोकपाल बिल लाएगी.
सोनिया ने लिखा कि हमारी सरकार पूरी कोशिश करेगी कि हम इस बिल को कानून का रूप दे पाएं. सरकार ने लोकपाल बिल को किसी तरीके से तो लोकसभा में पास करा लिया है लेकिन राज्यसभा में इसे पास कराने को लेकर दिक्कत आ रही है. हालांकि सरकार ने जिस स्वरूप में लोकपाल बिल को रखा है वह अन्ना हजारे को पसंद नहीं है.