scorecardresearch
 

आखिरी दम तक FDI का विरोध करेंगे: BJP

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को अनुमति देने के कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के फैसले का 'आखिरी दम' तक विरोध करेगी.

Advertisement
X
अरुण जेटली
अरुण जेटली

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को अनुमति देने के कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के फैसले का 'आखिरी दम' तक विरोध करेगी.

रामलीला मैदान में कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स की ओर से आयोजित रैली में जेटली ने कहा कि हम व्यापारियों और इस देश की जनता के साथ हैं.

भाजपा नेता ने कहा कि एफडीआई के तहत 60-70 प्रतिशत तक व्यवसाय सिर्फ दो या तीन कंपनियों के हाथों में चला जाएगा, जो किसानों के लिए नुकसानदेह होगा.

उन्होंने कहा कि किसानों के पास अपने उत्पाद उन्हें (कंपनियों को) बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाएगा. विक्रेताओं की संख्या जब घटेगी तो इससे किसानों को कैसे लाभ होगा?

रैली में भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विजय गोयल तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ए. बी. बर्धन भी शामिल थे.

Advertisement

एफडीआई के विरोध में व्यापारियों ने गुरुवार को विभिन्न बाजार बंद रखे. कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र मदान के अनुसार, कमला नगर, चावड़ी बाजार, कश्मीरी गेट, तिलक नगर के बाजार गुरुवार को बंद रहे.

Advertisement
Advertisement