आगरा के कोठी मीना बाजार में 21 नवंबर को बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने प्रदेश सरकार की योजनाओं का माखौल उड़ाया था. बुधवार को आगरा आए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोदी को करारा जवाब दिया. पत्रकारों के सवालों के जवाब में अखिलेश यादव ने मोदी का नाम लिए बिना कहा कि दूसरे प्रदेश के लोग यूपी के बारे में क्या जानते हैं?
उन्होंने कहा, 'यूपी का प्रचार नहीं हुआ है, लेकिन मैं प्रदेश को गुजरात से बेहतर बनाकर दिखाऊंगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशों में यूपी और आगरा को ताजमहल के नाम से जाना जाता है. सूबे का विकास इस तरह से होगा कि यूपी को 'होम आफ द ताज' के नाम से जाना जाएगा.
अखिलेश ने कहा, ' ताजमहल और आगरा समाजवादियों के लिए लकी रहा है. यहां के टूरिज्म को बढ़ाने के लिए ताजमहल के आसपास के विकास के लिए 140 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा. बीएसपी सरकार की इनर रिंग रोड को पीपीपी मॉडल पर बना रही थी, लेकिन अब इसे सरकारी धन से बनाया जाएगा. लैंड पार्सल के नाम पर किसानों की जमीन जबरन नहीं लेंगे.
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि सरकार आगरा-फीरोजाबाद रोड पर तकरीबन 60 एकड़ जमीन पर हवाई पट्टी बनाने पर विचार कर रही है. प्रशासन ने भी सिविल टर्मिनल बनाने का विकल्प रखा है. युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार सूबे में जल्द ही बड़ा प्रोग्राम लॉन्च कर रही है. मुख्यमंत्री के मुताबिक इस मिशन के तहत युवाओं को शॉर्ट टर्म तकनीकि प्रशिक्षण दिया जाएगा. तकरीबन 600 ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जाएंगे. योजना की शुरूआत 21 जनवरी को होगी.