रिलायंस एडीएजी समूह के एक फर्म ने शुक्रवार रात कहा कि वह कॉरपोरेट जासूसी मामले में जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग करेगी. कंपनी ने यह बात सनसनीखेज जासूसी मामले में अपने एक कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद कही.
रिलायंस पावर के एक प्रवक्ता ने एक वक्तव्य में कहा, ‘हमें उन परिस्थितियों की जानकारी नहीं है जिसमें हमारा एक जूनियर कर्मचारी कथित तौर पर गिरफ्तार किया गया है. हम जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग सुनिश्चित करेंगे.’
प्रवक्ता ने कहा, ‘कंपनी कॉरपोरेट शासन के सर्वोच्च मानकों का पालन करती है और किसी भी गैर कानूनी गतिविधि का समर्थन नहीं करती है.’ दिल्ली पुलिस ने बताया कि रिलायंस एडीएजी के डीजीएम ऋषि आनंद शीर्ष ऊर्जा फर्मों के पांच अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें आज शाम गिरफ्तार किया गया. इस मामले में कल से कुल 12 गिरफ्तारियां हुई हैं.