हरिद्वार के चंडीदेवी मंदिर की पहाडियों में भीषण आग लग गई है. ये पहाड़ मंदिर के बेहद नजदीक है. ऐसे में धीरे-धीरे आग मंदिर की तरफ बढ़ रही है. आग कैसे लगी इस बात का पता नहीं चल पाया है.
जिन पहाडियों में आग लगी है वो इलाका रिजर्व फारेस्ट एरिया कहलाता है. आग करीब एक घंटे पहले लगी है. आग को बुझाने कै लिए प्रशासन ने फायर टैंडर रवाना कर दिए है. लेकिन आग लगातार बढ़ती जा रही है. प्रशासन की चिंता इस बात को लेकर भी है कि जिस इलाके में आग लगी है उसके आसपास कुंभ के कैंप लगे हैं.