scorecardresearch
 

'विकीलीक्‍स' के संस्‍थापक जूलियन असांज लंदन में गिरफ्तार

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है. असांज यौन-उत्‍पीड़न के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं.

Advertisement
X

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है. असांज यौन-उत्‍पीड़न के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं.

पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि जूलियन असांज ब्रिटिश पुलिस के सामने सरेंडर कर सकते हैं. गोपनीय दस्तावेजों को जारी दुनियाभर में तहलका मचा देने वाली 'विकिलीक्स' वेबसाइट के संस्थापक जूलियन असांज का स्विस बैंक खाता पहले ही फ्रीज किया जा चुका है. असांज की गिरफ्तारी के लिए यूरोपीय गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.

गौरतलब है कि स्वीडन ने असांज को प्रत्यर्पित किए जाने की मांग की थी. विकीलीक्स ने अमेरिका के सैकड़ों गोपनीय संदेश अपनी वेबसाइट पर डाले हैं, जिससे अमेरिका समेत कई देश नाराज है. बहरहाल, असांज की गिरफ्तारी के बाद भी विकीलीक्‍स के खुलासों का दौर जारी रहने ही संभावना जताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement