विकीलीक्स का अपनी वेबसाइट पर अफगानिस्तान में युद्ध से संबंधित 92 हजार से अधिक गोपनीय दस्तावेजों को पोस्ट करने का फैसला संघीय कानूनों का उल्लंघन है और पेंटागन के गोपनीय दस्तावेजों के लीक होने की जांच की जा रही है.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता राबर्ट गिब्स ने संवाददाताओं से कहा, ‘वे संभावित राष्ट्रीय सुरक्षा चिंता का निर्माण करते हैं.’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘समाचार संगठनों से चर्चा के बाद मुझे अमेरिकी राष्ट्रपति से पिछले हफ्ते हुई बातचीत याद है. उसमें कहा गया था कि ऐसी खबरें आने जा रही हैं.’