scorecardresearch
 

कौन है सुनंदा पुष्‍कर?

सुनंदा उत्तरी कश्मीर में सेबों के लिए मशहूर सोपोर कस्बे से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित बोम्मई के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता पुष्कर नाथ दास सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल रह चुके हैं.

Advertisement
X

सुनंदा उत्तरी कश्मीर में सेबों के लिए मशहूर सोपोर कस्बे से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित बोम्मई के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता पुष्कर नाथ दास सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल रह चुके हैं.

1990 में कश्मीर में बढ़ी आतंकी हिंसा के बाद यह परिवार जम्मू आकर बस गया. सुनंदा का एक भाई सेना में उच्चाधिकारी है जबकि दूसरा इंजीनियर बताया जाता है.

कश्मीर विश्वविद्यालय से स्नातक सुनंदा की शादी दिल्ली में काम करने वाले एक व्यक्ति से हुई थी, जिनकी मौत 14 साल पहले हो चुकी है. सुनंदा का 17 साल का बेटा भी है.

दुबई की हाई प्रोफ़ाइल पार्टी में नजर आनेवाली सुनंदा कोच्चि आइपीएल टीम में लगभग 70 करोड़ रुपये की स्वीट इक्विटी मिलने के कारण सुर्खियों में आई थीं. विवाद बढ़ता देख उन्होंने कोच्चि टीम से खुद को अलग कर लिया.

Advertisement

ऐसा कहा जाता है कि दुबई में वह स्पा चलाती हैं, लेकिन उनके करीबी मित्रों का कहना है कि वह ब्यूटीशियन नहीं हैं और न ही स्पा चलाती हैं. एक दशक पहले एक कनाडाई व्यक्ति के साथ तलाक होने के बाद वह अपने बेटे के साथ दुबई आ गयीं.

सुनंदा शहर के मध्यवर्गीय इलाके करामा में रहती थी. लेकिन 90 के दशक के बाद रियल इस्टेट के व्यापार में अचानक तेजी आ गयी. रियल एस्टेट में शुरू से ही उनकी रूचि थी. वर्ष 2005 में वह सरकारी कंपनी टीकॉम में बतौर सेल्स मैनेजर के रूप में काम करने लगीं और जनवरी 2010 तक वह इस कंपनी से जुड़ी रहीं.

यहीं से सुनंदा के तार हाई प्रोफ़ाइल लोगों से बनते गये. सुनंदा ने तलाक के बाद दुबई में रहने वाले केरल के एक व्यवसायी सुजीत मेनन के साथ शादी कर ली थी. दोनों दुबई में रहने लगे. वहीं सुजीत ने मलायलम सुपरस्टार शो का आयोजन किया. इसने उसे वित्तीय संकट में डाल दिया. सुजीत अकेला अपने घर केरल लौट आया. इसके बाद दिल्ली में हुई एक दुर्घटना ने उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी.

शशि थरूर से सुनंदा की दोस्ती के संबंध में यह कहा जा रहा है कि थरूर संयुक्त राष्ट्र महासचिव का चुनाव हारने के बाद दुबई स्थित अफ़रासवेंचर के साथ जुड़ गये, जो उनके मित्र नंद कुमार राधाकृष्णन की कंपनी है. इस कंपनी का काम भारत में विदेशी निवेश को बढावा देना है. दुबई में ही एक पार्टी के दौरान सुनंदा के साथ हुई यह मुलाकात नजदीकियां में बदल गयीं.

Advertisement
Advertisement