दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर जिले के वेहलाना चौक के पास कथित रूप से एक बसपा विधायक शाहनवाज राणा के सहयोगियों द्वारा अपहरण और बलात्कार की कोशिश किये जाने के बारे में दो महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
मामले में फरार चल रहे बसपा सांसद कादिर राणा के दो संबंधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में शक के घेरे में विधायक शाहनवाज राणा भी हैं.
जो हुए हैं गिरफ्तार: शाजाब, सद्दाम, नरेंद्र कुमार, जरार अहमद, मशरूफ, रागिब और दिलशाद
जो हैं फरार: जुनैद, इरशाद और जावेद
गिरफ्तार लोगों में से नरेंद्र कुमार और जरार अहमद पुलिसकर्मी हैं.