scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल के मंत्रीजी की पिटाई, भीड़ ने आठ घंटे रखा बंधक

पश्चिम बंगाल के पशु संसाधन मंत्री नूरे आलम चौधरी को बीरभूम जिले के रामपुरहाट के एक कॉलेज में एक विवादित जमीन को लेकर भीड़ ने पीटा और आठ घंटे से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल के पशु संसाधन मंत्री नूरे आलम चौधरी को बीरभूम जिले के रामपुरहाट के एक कॉलेज में एक विवादित जमीन को लेकर भीड़ ने पीटा और आठ घंटे से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा.

बीरभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सी सुधाकर ने कहा कि हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश चौधरी घायल हो गए लेकिन उन्हें अस्पताल नहीं ले जाया जा सका क्योंकि सुबह साढ़े 11 बजे से उन्हें कॉलेज के एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया था और भीड़ कॉलेज परिसर को अपने कब्जे में ले चुकी थी.

जिला प्रशासन, कॉलेज प्रशासन और यहां की मस्जिद के पदाधिकारियों बीच चली एक लंबी बैठक के बाद जिले के मुरारई विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी को रात 8 बजे छोड़ा गया.

यह विवाद कुछ साल पहले शुरू हुआ था जब एक मस्जिद के लिए एक जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया. इस जमीन का मालिकाना हक चौधरी की अध्यक्षता वाले एक न्यास के पास है. जमीन पर लड़कियों का एक कॉलेज बना हुआ है जिसका नाम मंत्री की मां के नाम पर है.

Advertisement
Advertisement