हिट एंड रन मामले में सलमान खान को सजा के एलान के बाद देश दो भागों में बंट गया है. एक वे हैं, जो दो दिन से दुआ-प्रार्थना कर रहे थे कि उनके चहेते हीरो को कुछ न हो . और दूसरे वे हैं, जो इंतजार कर रहे थे कि सजा का एलान होते ही वे कानून जिंदाबाद के नारे लगाएं. तो सलमान की सजा से फर्क किसे पड़ेगा?
हिट एंड रन मामले में सलमान खान को सजा के एलान के बाद देश दो भागों में बंट गया है.
एक वे हैं, जो दो दिन से दुआ-प्रार्थना कर रहे थे कि उनके चहेते हीरो को कुछ न हो . और दूसरे वे हैं, जो इंतजार कर रहे थे कि सजा का एलान होते ही वे कानून जिंदाबाद के नारे लगाएं. तो सलमान की सजा से फर्क किसे पड़ेगा?