scorecardresearch
 

सीपीएम नेता रज्जाक मुल्ला की महिलाओं को नसीहत, 'न पहनें वेस्टर्न कपड़े, आकर्षित हो जाते हैं पुरुष'

वरिष्ठ नेता और सीपीएम विधायक रज्जाक मुल्ला ने महिलाओं के पहनावे को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दे डाला है. रज्जाक ने महिलाओं को नसीहत दी कि उन्हें जींस-टॉप जैसे वेस्टर्न कपड़े नहीं पहनने चाहिए क्योंकि इस तरह के पहनावे से पुरुष आकर्षित होते हैं.

Advertisement
X
रज्जाक मुल्ला
रज्जाक मुल्ला

वरिष्ठ नेता और सीपीएम विधायक रज्जाक मुल्ला ने महिलाओं के पहनावे को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दे डाला है. रज्जाक ने महिलाओं को नसीहत दी कि उन्हें जींस-टॉप जैसे वेस्टर्न कपड़े नहीं पहनने चाहिए क्योंकि इस तरह के पहनावे से पुरुष आकर्षित होते हैं.

रज्जाक से जब पूछा गया कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के बारे में उनके क्या विचार हैं, तो उन्होंने से अजीब सी नसीहत दे डाली. महिलाओं के लिए एक मुस्लिम कांफ्रेंस में पहुंचे रज्जाक ने कहा, 'महिलाओं को वेस्टर्न कपड़े पहनने से बचना चाहिए. इंडियन सोसाइटी में ऐसे कपड़े पूरी तरह से स्वीकार नहीं किए गए हैं और समाज की नैतिक सोच से मेल नहीं खाते हैं.'

इस कांफ्रेंस को जमात-ए-इस्लामी हिंद ने ऑर्गेनाइज किया था. महिलाओं की आजादी और उनके अधिकारों का गलत अर्थ निकाला जा रहा है जिससे उनके खिलाफ हिंसा बढ़ रही है इसके विरोध में यह कांफ्रेंस की गई थी.

रज्जाक ने एक और विवादित बयान देते हुए लेफ्ट की आलोचना के साथ ही टीएमसी की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'भले ही राज्य सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही हो, लेकिन हमें मानना ही होगा कि महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत काम किया गया है. सीपीएम ने अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया और जब महिलाओं के लिए स्कीम की घोषणा करना शुरू किया तब तक बहुत देर हो चुकी थी.'

Advertisement
Advertisement