समाज के तथाकथित ठेकेदारों के तमाम बेतुके फरमान आप भूले नहीं होंगे लेकिन हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा तालिबानी फरमान, जो लड़कियों के लिए जारी किया है बिजनौर के जिला प्रशासन ने. फरमान जारी होने के बाद बवाल मच गया है.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जिलाधिकारी ने एक अजीबोगरीब फरमान सुनाया है. बिजनौर के डीएम ने उन छात्राओं के लिए जो कन्या विद्या धन योजना के तहत चेक लेने जा रही हैं, उन्हें काला कपड़ा, जींस या टॉप पहनने पर रोक लगाने का फरमान जारी किया है.
इसके अलावा इन लड़कियों के मोबाइल रखने, दस्ताने और अंगूठी जैसी चीजें पहनने पर भी रोक लगाई है. जिला प्रशासन के इस फरमान से लड़कियों और मुस्लिम समुदाय के लोगों में गुस्सा है.
हालांकि अब जिलाधिकारी सारिका मोहन इस मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए पूरे मामले का ठीकरा नीचे के कर्मचारियों और अधिकारियों पर फोड़ रही हैं. इस मामले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया है.