scorecardresearch
 

NRC पर सियासी जंग के बीच 11 को अमित शाह जाएंगे बंगाल

बीजेपी ममता बनर्जी के दुर्ग पश्चिम बंगाल में कमल खिलाने की कवायद में जुटी है. बंगाल के महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस के शहादत वाले दिन यानी 11 अगस्त को अमित शाह कोलकाता पहुंच रहे हैं.

Advertisement
X
ममता बनर्जी और अमित शाह
ममता बनर्जी और अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 11 अगस्त को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. वे यहां एक रैली में हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि असम के बाद बंगाल में एनआरसी तैयार कराने की मांग को लेकर बीजेपी और ममता बनर्जी की सरकार आमने-सामने हैं.

बता दें कि 11 अगस्त को अमित शाह की होने वाली रैली को बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कर रहे हैं. युवा मोर्चा का दावा है कि वह दो लाख लोगों को अमित शाह का संदेश सुनने के लिए इकट्ठा करेगा.

पश्चिम बंगाल के महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस ने जिस तरह से अंग्रेजों को हटाने के लिए अपना बलिदान दिया था.  वह आज भी लोगों के लिए मिशाल है. ऐसे में बंगाल के लोगों को बंगाल के इस क्रांतिकारी नेता का संदेश देने के साथ बंगाल को तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से मुक्त करने का आह्वान वह युवाओं से करेंगे.

Advertisement

11 अगस्त को खुदीराम बोस को अंग्रेजों ने फांसी दे दी थी. उनके प्रति बंगाल के लोगों की संवेदना जग जाहिर है, जिसे बीजेपी भुनाने की तैयारी में है.

हालांकि अमित शाह पहले तीन अगस्त को आने वाले थे. लेकिन बाद में बदलाव करके 11 अगस्त को कार्यक्रम फिक्स किया गया है.

तीन अगस्त को अमित शाह को विधानसभा अभियान व कानून भंग कार्यक्रम में शामिल होना था. लेकिन अब वह 11 अगस्त को युवा मोर्चा की सभा में शामिल होंगे.

अमित शाह की रैली के लिए बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा दो लाख युवाओं को एकत्रित करने का लक्ष्य दिया गया है. बीजेपी अमित शाह का मिशन बंगाल के लिए इस रैली से माहौल बनाना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement