scorecardresearch
 

बंगाल में गिरी मंदिर की दीवार, छह श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में एक मंदिर की दीवार गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुआवजे का ऐलान किया है. 

Advertisement
X
मंदिर की दीवार गिरने से महिला घायल (ANI)
मंदिर की दीवार गिरने से महिला घायल (ANI)

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में एक मंदिर की दीवार गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुआवजे का ऐलान किया है.

मृतकों के परिजनों को 5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.पुलिस के मुताबिक, उत्तर 24 परगना जिले के कछुआ में गुरुवार रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा थी.

ani_082319115808.jpg

इस दौरान मंदिर की एक दीवार गिर गई. दीवार मिट्टी की थी और बारिश के कारण ढह गई. इसके बाद भगदड़ मच गई. इस हादसे में दर्जनभर लोग घायल हो गए थे, जिनमें से दो की मौत हो गई, जबकि दर्जनों श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मंदिर की दीवार गिरने के बाद भगदड़ मच गई. इससे हादसा बड़ा हो गया. जानकारी के मुताबिक दीवार गिरने के बाद लोग एक दूसरे को धक्का देते हुए इधर-उधर भागने लगे.

Advertisement
Advertisement