पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में विधायक की आत्महत्या के मामले भारतीय जनता पार्टी ने ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस मामले को लेकर मंगलवार को पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
बीजेपी MLA देबेन्द्र नाथ रे का शव फंदे से लटका मिलने के मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले में बंगाल पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमने गृह मंत्री अमित शाह से CBI जांच की मांग की है. इस मामले में गृह मंत्री ने रिपोर्ट मांगी है. उनके पास भी फीडबैक इसी तरह का है कि वहां हिंसक घटनाएं बढ़ रही हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा के जरिए विपक्ष को कुचलने की साजिश की है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे हिंसा बढ़ती जा रही है. मंगलवार को हमने राष्ट्रपति से सुबह चर्चा की और कहा कि राज्य में धारा-356 लगाई जाए क्योंकि राज्य में कानून व्यवस्था बिल्कुल ढह गई है.
पश्चिम बंगालः BJP विधायक की मौत पर सियासी बवाल, जांच CID के हवाले
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ममता बनर्जी ने शेमलेस काम किया है. वहां एंटी मॉर्टम किया जाता है. सुसाइड नोट का कोई जिक्र नहीं है. हमने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है.
बता दें कि उत्तरी दिनाजपुर की हेमताबाद सीट से बीजेपी विधायक देबेन्द्र नाथ रे की लाश उनके घर से करीब एक किलोमीटर दूर लकड़ी की छत से लटकी हुई मिली थी. देबेंद्र नाथ रे पहले सीपीएम के सदस्य थे. लेकिन पिछले साल उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. फिलहाल इस मामले की जांच सीआईडी के हवाले कर दी गई है.