एक विशेष अदालत ने एक नाबालिग लड़की के साथ यौन दुर्व्यवहार किए जाने के मामले में आज एक युवक को 12 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई. विशेष अदालत के न्यायाधीश बैद्यनाथ भादुड़ी ने युवक पर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया. जुर्माना न देने पर एक साल की अतिरिक्त सजा होगी.
यह मामला आठ साल की एक बच्ची के साथ यौन दुर्व्यवहार का है. अदालत ने अपने आदेश में राज्य सरकार पर भी एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया.