scorecardresearch
 

पश्चिम बंगालः बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू BJP में, टाल गईं नागरिकता का सवाल

बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू ने पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप कुमार घोष की मौजूदगी में कोलकाता में बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. हालांकि जब अंजू घोष से उनकी नागरिकता के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया.

Advertisement
X
बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू घोष ने थामा बीजेपी का दामन (Courtesy- ANI)
बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू घोष ने थामा बीजेपी का दामन (Courtesy- ANI)

लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी के बीच घमासान अब भी जारी है. दोनों पार्टियों के बीच जोड़-तोड़ का भी खेल चल रहा है. अब बांग्लादेश की अभिनेत्री अंजू घोष ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है.

बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार घोष की मौजूदगी में कोलकाता में बीजेपी का दामन थामा. हालांकि जब अंजू घोष से उनकी नागरिकता के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू घोष को पुष्पगुच्छ देकर भी सम्मानित किया.  इस दौरान अंजू घोष अपने हाथ में भारतीय जनता पार्टी का झंडा थामे दिखीं.

Advertisement

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की अगुवाई में पार्टी बंगाल में लगातार अपना विस्तार कर रही है. पिछले कुछ दिनों में तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक, पार्षद समेत पांच हजार से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. हालिया लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से 18 पर फतह हासिल की. इस लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी को करारा झटका लगा है और उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
Advertisement