scorecardresearch
 

ममता ने PM मोदी से मुलाकात को बताया शिष्टाचार भेंट, उठाएंगी ये मुद्दे

ममता बनर्जी बुधवार को पीएम मोदी से मिलने वाली हैं. ममता ने कहा कि इस बैठक के दौरान पेंडिंग पड़े फंड और राज्य के नाम में बदलाव जैसे मुद्दे उठेंगे.

Advertisement
X
ममता बनर्जी की फाइल फोटो
ममता बनर्जी की फाइल फोटो

  • राज्य के आवंटनों में की गई कथित कमी पर हो सकती है चर्चा
  • केंद्र-राज्य कल्याण योजनाओं की प्रगति के बारे में चर्चा संभव
  • ममता दिल्ली में अलग अलग पार्टी के नेताओं से भी मिलेंगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार दिया है. ममता बनर्जी बुधवार को पीएम मोदी से मिलने वाली हैं. ममता ने कहा कि इस बैठक के दौरान पेंडिंग पड़े फंड और राज्य के नाम में परिवर्तन जैसे मुद्दे उठाए जाएंगे.

ममता बनर्जी मंगलवार को दिल्ली रवाना होंगी. बुधवार की बैठक का संभावित समय शाम 4.30 बजे है. हाल के महीनों में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस ने एक दूसरे को जिस प्रकार से निशाना बनाया है, उसे देखते हुए दोनों नेताओं को यह बैठक काफी अमह मानी जा रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अक्सर निशाना साधती रही हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री बनर्जी के कार्यालय ने मुख्यमंत्री की ओर से राज्य के अलग अलग मुद्दों पर बात के लिए मोदी से मिलने का वक्त मांगा था. मुख्यमंत्री विकास परियोजनाओं पर राज्य के आवंटनों में की गई कथित कमी और केंद्र-राज्य कल्याण योजनाओं की प्रगति के बारे में चर्चा कर सकती हैं. इसके अलावा बैठक में असम में अंतिम एनआरसी सूची, घुसपैठ से जुड़े मुद्दे, नक्सली क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार के विकास परियोजनाओं के संबंध में चर्चा की जा सकती है.

ममता बनर्जी दिल्ली में अलग अलग पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात करेंगी. वे संभवत: गुरुवार या शुक्रवार को वापस कोलकाता लौट जाएंगी.

Advertisement
Advertisement