पश्चिम बंगाल में हुई बीजेपी विधायक देबेंद्र नाथ रे की मौत के विरोध में आज बंगाल बीजेपी ने नॉर्थ बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया है. इस दौरान बंगाल के कई जिलों में बीजेपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं. सिलिगुड़ी से लेकर रायगंज तक बीजेपी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कूचबिहार में सरकारी बस को प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया है.
बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि आज हमने उत्तर बंगाल में फरक्का से ऊपरी हिस्से में बंद का आह्वान किया है. हर जिले के केंद्र में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. कल हम बंगाल के सभी पुलिस स्टेशनों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. यह सांकेतिक विरोध राजनीतिक हिंसा और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ है.
In protest against the barbarous murder of Hemtabad MLA Debendra Nath Ray, we have called for a 12 hours "North Bengal Bandh" from 6AM to 6 PM.
Urging everyone to join us. pic.twitter.com/1dQWVn2c5Z
— Dilip Ghosh (@DilipGhoshBJP) July 13, 2020
गौरतलब है कि कल पश्चिम बंगाल के हेमताबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक देबेंद्र नाथ रे की लाश फंदे से लटकती मिली थी. बीजेपी विधायक देबेंद्र नाथ रे की लाश उनके गांव से 2.5 किलोमीटर दूर बिंदल में मिली थी. बीजेपी का कहना था कि पहले विधायक की हत्या की गई, फिर उनकी लाश को लटका दिया गया.
बीजेपी विधायक की संदिग्ध हालत में मौत पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि हेमताबाद से विधायक देबेंद्र नाथ रे की संदिग्ध जघन्य हत्या बेहद चौंकाने वाली और घटिया है. यह ममता सरकार में गुंडा राज और कानून व्यवस्था की विफलता को साबित करता है. लोग भविष्य में इस तरह के सरकार को माफ नहीं करेंगे. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.
बंगाल में BJP विधायक की मौत पर बवाल, CID को सौंपी गई जांच
काफी बवाल के बाद बीजेपी विधायक देबेंद्र नाथ रे की मौत के मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीईडी जांच के आदेश दिए था. बीजेपी ने आरोप लगाया कि देबेंद्र नाथ रे की हत्या की गई और उनकी लाश को फंदे से लटका दिया गया. बीजेपी ने हत्या के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया था.