scorecardresearch
 

सरदार सरोवर बांध पूरा भरा, CM विजय रुपाणी ने PM नरेंद्र मोदी को दिया श्रेय

सरदार सरोवर बांध का जल स्तर रविवार को फुल लेवल पर पहुंच गया. बांध का जल स्तर 138.68 मीटर के पूर्ण स्तर पर पहुंच गया. नर्मदा नदी पर बने बांध के फुल होने को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ऐतिहासिक क्षण बताया है.

Advertisement
X
सरदार सरोवर बांध
सरदार सरोवर बांध

सरदार सरोवर बांध का जल स्तर रविवार को फुल लेवल पर पहुंच गया. बांध का जल स्तर 138.68 मीटर के पूर्ण स्तर पर पहुंच गया. नर्मदा नदी पर बने बांध के फुल होने को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ऐतिहासिक क्षण बताया है.

मुख्यमंत्री रुपाणी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें श्रेय दिया है. सीएम रुपाणी ने ट्वीट कर कहा है कि यह वास्तव में एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि सरदार सरोवर बांध अपने 138.68 मीटर के पूर्ण स्तर पर पहुंच गया है.

उन्होंने कहा कि बांध में जल स्तर का पूर्ण लेवल तक पहुंचना हर गुजराती का सपना रहा है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के कारण ही पूरा हो सका है.

Advertisement

गौरतलब है कि गुजरात की लाइफ लाइन कही जाने वाली नर्मदा नदी का जल स्तर शनिवार को ही फुल लेवल के करीब पहुंच गया था. शनिवार को बांध में जल स्तर 138 मीटर रिकॉर्ड किया गया था. बांध में लगातार बढ़ते जल स्तर के कारण सभी 23 फाटक खोलने पड़ गए थे.

बांध के सभी फाटक खोलकर शनिवार को ही सात लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इसके कारण भरुच, नर्मदा आदि जिलों के सीमावर्ती गांवों को बाढ़ की आशंका के कारण अलर्ट कर दिया गया था. हालांकि भरुच के कई स्थान नर्मदा के पानी से डूब गए. लगातार बढ़ते जल स्तर के पीछे मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश को वजह बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement