उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों के लोगों को जल्दी ही उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों पर आज यानी 4 जून को बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में 4 जून को आंधी के साथ बारिश का अनुमान है. वहीं, उत्तर प्रदेश के महेंद्रगढ़, नारनौल, बिजनौर, मेरठ, संभल, चंदौसी, नरोरा, साहसवान और आस-पास के इलाकों में शनिवार को आंधी और बारिश की उम्मीद है.
इसके अलावा बदायूं, बरेली और आस-पास के इलाकों में आंधी-तूफान का अनुमान है.
04-07-2020; 1130 IST; Thunderstorm with rain would occur over and adjoining areas of Chandausi, Badaun, Bareilly during next 2 hours.
— India Met. Dept. (@Indiametdept) July 4, 2020
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के शहरों का भी मौसम बदलने की संभावना है. दिल्ली में शनिवार से बारिश का दौर शुरू होगा. अगले सप्ताह तक रोज हल्की बारिश हो सकती है.

पंजाब और हरियाणा में उमस भरी गर्मी
पंजाब और हरियाणा में गर्मी पड़ रही है. मौसम उमस भरा रहा होने के साथ अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से सात डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. वहीं, हरियाणा के हिसार में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहते हुए 44.1 डिग्री सेल्सियस पहुंचा जबकि नारनौल में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस बताया जा रहा है.
झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
झारखंड के आपदा विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में शनिवार को भारी गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई है. डीसी ने बिजली गिरने वाली संभावित जगहों पर लोगों को आगाह किया और बारिश के दौरान लोगों से घरों में रहने की सलाह दी है. आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य के सभी नागरिकों से दो दिनों तक सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा कि बारिश होने पर खेतों में काम ना करें और घरों में सुरक्षित रहें. साथ ही बारिश के वक़्त पेड़ों के नीचे खड़े ना होने की सलाह दी है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी में जोरदार बारिश
हिमाचल प्रदेश के मंडी में शुक्रवार को जोरदार बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक मौसम ने (Weather) अचानक करवट ली, जिससे दिन में ही अंधेरा छा गया और रात जैसा मंजर दिखाई देने लगा. मौसम विभाग की मानें तो 7 जुलाई तक पूरे हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है.
राजस्थान में बढ़ा पारा, गर्मी और लू जारी
राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को पारा 42 डिग्री सेल्यियस तक पहुंच गया था. हालांकि, गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को कोटा, बारां, झालावाड़ के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. जबकि बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और चूरू में गर्म हवा यानी लू की स्थिति बनी रहेगी.
मुंबई में आज भी भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश को लेकर मुंबई और आस-पास के इलाकों में अलर्ट भी जारी किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई, रत्नागिरि और रायगढ़ में अगले 24 घंटे में बेहद भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को पालघर, मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश (Rain) हो सकती है. कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है.
Rainfall in the last 1 hour in Mumbai & around has been moderate. Radar/satellite images indicate cloudy west coast, active monsoon. Another heavy rainfall day today: Deputy Director General (DDG), India Meteorological Department (IMD), Mumbai. #Maharashtra pic.twitter.com/sPcxQYwtvY
— ANI (@ANI) July 4, 2020
पंजाब-हरियाणा में हल्की बारिश की उम्मीद
हरियाणा और पंजाब में पिछले चार-पांच दिनों से ज्यादा बारिश नहीं हुई है, जिससे मौसम गर्म और उमस भरा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मौसम विभाग में निदेशक सुरिंदर पॉल ने चंडीगढ़ समेत दोनों राज्यों में मॉनसूनी बारिश की गतिविधि में चार जुलाई से सुधार की संभावना जताई है. उन्होंने कहा कि चार जुलाई से पंजाब और हरियाणा के उत्तर पश्चिमी हिस्सों में मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट, समंदर में उठीं लहरें, देखें VIDEOबिहार में उफान पर नदियां
बिहार में प्रकृति की मार पड़ रही है. एक तरफ जहां भारी बारिश के बीच कई लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं राज्य में बाढ़ का डर सता रहा है. बिहार में बाढ़ की आहट ने लोगों की नींद उड़ा दी है. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा और सीतामढ़ी के तराई वाले इलाके के कई गांवों में पानी घुस गया है. वहीं कई घर डूब गए हैं. महानंदा, कमला बलान, कोसी और बागमती नदियां उफान पर बह रही हैं. इसके अलावा दरभंगा जिले के कुशेश्वर इलाके में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. लगातार हो रही बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ने लगा है.
उत्तराखंड में भारी बारिश
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मौसम अच्छा हो रहा है. देहरादून के कई इलाकों में बादलों की जबरदस्त गड़गड़ाहट के साथ शुक्रवार से बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 04 जुलाई के लिए भी आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.