scorecardresearch
 

अब मुझे देश का 'कर्ज' चुकाना है: नरेंद्र मोदी

विकास को लेकर इन दिनों राजनीति में खूब चर्चा हो रही है. गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की राजनीति से ऊपर उठकर अब केंद्र की सियासत में अपनी बड़ी भूमिका के साफ संकेत दे दिए हैं. नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्‍होंने गुजरात का कर्ज चुकाया है, अब उन्‍हें देश का कर्ज चुकाना है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की राजनीति से ऊपर उठकर अब केंद्र की सियासत में अपनी बड़ी भूमिका के साफ संकेत दे दिए हैं. नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्‍होंने गुजरात का कर्ज चुकाया है, अब उन्‍हें देश का कर्ज चुकाना है.

विकास को लेकर इन दिनों राजनीति में खूब चर्चा हो रही है. नरेंद्र मोदी गुरुवार को गांधीनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए बोले, 'आज पूरे देश में विकास को लेकर खुलकर चर्चा हो रही है और विकास लाने के लिए बदलाव के बीज बोने होंगे.' उन्‍होंने कहा, 'हमें आउटलुक के बजाए आउटकम के बारे में सोचना चाहिए.'

नरेंद्र मोदी ने गुजरात विकास को लेकर भी बातचीत की और कहा कि यहां कई तरह के प्रयोग किए गए हैं जिसके सकारात्‍मक परिणाम आए हैं. विकास के मुद्दे पर वह बोले कि विकास के लिए हर दिशा से सोचना जरूरी है, विकास अब देश में मुद्दा बना है. गुजरात के गांवों में 30 प्रतिशत पलायन रूका है.

मोदी बोले, गुजरात अब तरक्‍की कर रहा है, नदी को जोड़ने का प्रयोग सफल रहा है. शुद्ध पेयजल से गुजरात में बीमारियां कम हुई है. गुजरात की तरक्‍की को लेकर बाहर से लोग अध्‍ययन करने आने लगे हैं.

Advertisement

भाषण के मुख्य अंश
1. विकास के लिए लंबी सोच जरूरी
2. इंसान अनुभवों से सीखता है.
3. विकास की योजनाएं टुकड़ों में बनती है.
4. खर्च नहीं फायदे पर सोचना जरूरी.
5. परिणाम के बारे में सोचें सरकारें.
6. नदी जोड़ने का प्रयोग गुजरात ने किया.
7. बदलाव के बीज बोने होंगे.
8. पिछले अनुभवों से सीखने की जरूरत.
9. गुजरात के गांवों में पलायन रुका.
10. शुद्ध पेयजल से गुजरात की बीमारी कम हुई.
11. विकास में अब देश में मुद्दा बना.
12. राज्यों के बीच विकास को लेकर अच्छा प्रतियोगिता.
13. विकास पर आज कल खुलकर चर्चा होने लगी है.
14. देश का कर्ज हर किसी के ऊपर है.
15. गुजरात ने विकास के मुद्दों पर आदर्श रखा है.
16. भारत मां का कर्ज सबको चुकाना है.

Advertisement
Advertisement