scorecardresearch
 

JNU, वेमुला मुद्दों पर संसद में हमलावर रवैया अपनाएगी बीजेपी

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के साथ चार बैठकों के बाद उम्मीद बनी है कि सदन के बेहतर संचालन में उनकी मदद मिलेगी.

Advertisement
X
JNU, वेमुला मुद्दों पर संसद में हमलावर रवैया अपनाएगी सरकार
JNU, वेमुला मुद्दों पर संसद में हमलावर रवैया अपनाएगी सरकार

बजट सत्र के पहले दिन केंद्र सरकार सदन के सुचारू रुप से चलने को लेकर उम्मीदों से भरी है. मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में एनडीए की बैठक के बाद यह बात सामने आई. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के साथ चार बैठकों के बाद उम्मीद बनी है कि सदन के बेहतर संचालन में उनकी मदद मिलेगी.

पीएम बोले- मदद करेगा विपक्ष
बैठक में संसद सत्रों के दौरान हंगामा की आशंका वाले कुछ खास मुद्दों पर चर्चा और विपक्ष को जवाब देने की पूरी तैयारी की गई. सरकार की विकास योजनाएं और उपलब्धियां, बजट, जेएनयू, रोहित वेमुला और जाट आंदोलन जैसे मुद्दे पर तैयारी की समीक्षा की गई. पीएम मोदी ने कहा कि संसद में हम सभी मुद्दों पर बहस के लिए तैयार हैं.

सभी मसलों पर हुआ प्रजेंटेशन
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक में जेएनयू में देशद्रोही नारेबाजी के मसले पर पार्टी की ओर से तैयार तर्क और तथ्यों को सामने रखा. वहीं केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने रोहित वेमुला की खुदकुशी के मसले पर हो रही राजनीति को लेकर अपनी तैयारी बताई. इसके बाद पीएमओ की ओर से केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रजेंटेशन दिया गया.

Advertisement

जेएनयू और वेमुला मसले पर डटे रहेंगे
वित्त मंत्री अरुण जेटली और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जेेनयू मुद्दे पर कहा कि सदन में हम दलीलों को लेकर आश्वस्त हैं. कारगिल युद्ध के बाद जेएनयू में सैनिकों पर हमला, वीडियो की छेड़खानी वगैरह मुद्दों पर काफी तथ्य इकट्ठा किए जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement