scorecardresearch
 

स्कूलों में सुरक्षा प्रोटोकॉल पर मेनका गांधी और जावड़ेकर करेंगे बैठक

स्कूलों में बच्चों के यौन शोषण की घटनाओं को देखते हुए शिक्षण संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और प्रकाश जावड़ेकर बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.

Advertisement
X
रेयान मर्डर केस से लोगों में भारी गुस्सा
रेयान मर्डर केस से लोगों में भारी गुस्सा

स्कूलों में बच्चों के यौन शोषण की घटनाओं को देखते हुए शिक्षण संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और प्रकाश जावड़ेकर बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.

महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी और मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की संयुक्त अध्यतक्षता में होने वाली इस बैठक में दोनों मंत्रालयों के अलावा बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय आयोग, सीबीएसई, एनसीईआरटी और केंद्रीय विद्यालय संगठन के अधिकारी भाग लेंगे.

गुड़गांव स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या और शाहदरा के एक प्राइवेट स्कूल में पांच वर्षीय छात्रा के साथ हुए बलात्कार के मामले के बाद यह बैठक हो रही है.

इस बाबत मेनका गांधी ने प्रकाश जावड़ेकर से फोन पर बातचीत की और स्कूलों में महिला कर्मचारियों, चालकों और कंडेक्टरों को रखने, स्कूलों में बच्चों के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न पर शैक्षणिक फिल्में दिखाने और कर्मचारियों के लिए कठोर नियम लागू करने जैसे सुझावों पर चर्चा की.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement