scorecardresearch
 

एयरकंडिशन्ड अम्मा सिनेमा में 25 रुपये में नई फिल्म

पूर्व एक्ट्रेस और अब राजनेता तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता अपने सूबे की जनता के लिए एक नई सौगात लाई हैं. राज्य की राजधानी चेन्नई में इस साल के अंत तक 15 एयर कंडिशंड सिनेमाघर खुलेंगे. इनमें आम जनता महज 25 रुपये खर्च कर लेटेस्ट फिल्में देख सकेगी. इन सिनेमाघरों का नाम होगा अम्मा सिनेमा.

Advertisement
X

पूर्व एक्ट्रेस और अब राजनेता तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता अपने सूबे की जनता के लिए एक नई सौगात लाई हैं. राज्य की राजधानी चेन्नई में इस साल के अंत तक 15 एयर कंडिशंड सिनेमाघर खुलेंगे. इनमें आम जनता महज 25 रुपये खर्च कर लेटेस्ट फिल्में देख सकेगी. इन सिनेमाघरों का नाम होगा अम्मा सिनेमा.

जयललिता के नाम पर इससे पहले साल 2012 में राज्य में अम्मा भोजनालय बने हैं, जो बेहद सफल रहे हैं. इन भोजनालयों में गरीबों को महज एक रुपये में इडली और 5 रुपये में भरपेट सांभर चावल खाने को मिलता है. इन रसोई घरों को सरकार स्वयं सहायता समूहों के जरिए चलाती है. इसके बाद जयललिता सरकार ने महज 10 रुपये में अम्मा मिनरल वॉटर भी लॉन्च किया था. यह स्कीम भी बेहद सफल रही. 2013 में राज्य में अम्मा स्टोर लॉन्च किए गए. इन पर बेहद कम दाम में फल और सब्जियां बेचीं गईं. लोकसभा चुनावों के बाद अम्मा मेडिकल स्टोर की भी श्रृंखला शुरू हो गई. ये सभी स्कीम गरीबों के लिए सबसे ज्यादा राहत भरी रहीं.

बात करें अम्मा सिनेमा की तो इसे बनाने का काम चेन्नई की म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन करेगी. सरकार की योजना इसके जरिए सिंगल स्क्रीन थिएटरों को नए सिरे से चमकाने की भी है. मल्टीप्लेक्स के दौर में उन सिनेमाघरों में से ज्यादातर घाटे में चल रहे हैं. ऐसे में कॉरपोरेशन थिएटरों और बंद पड़े शादीघरों में जरूरी बदलाव कर वहां फिल्में लगाएगी. जयललिता राज में यह सिनेमाई पहल इसलिए भी खास है क्योंकि वह खुद इसी इंडस्ट्री से राजनीति में आई हैं. जयललिता तमिलनाडु के सुपरस्टार और फिर मुख्यमंत्री रहे एमजी रामचंद्रन की सहयोगी रहीं. उन्हीं के साथ वह 1980 में सियासत में आईं. इससे पहले वह एमजीआर समेत कई हीरो के साथ लगभग 40 फिल्मों में नजर आईं.

Advertisement
Advertisement