अमेरिका में एक भारतीय मूल के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. बंदूक दिखाकर लोगों को डराने के मामले में पुलिस ने शख्स को अपनी गिरफ्त में ले लिया.
मामला राजधानी वॉशिंगटन का है. जहां LGBTQ प्राइड परेड में एक भारतीय शख्स बंदूक दिखाकर डरा रहा था. शख्स की इस हरकत के कारण वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसके कारण वहां मौजूद लोग बंदूक देखकर डर गए और वहां भगदड़ मच गई. हालांकि मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और भारतीय-अमेरिकी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक परेड में शख्स बंदूक दिखा रहा था. जिसके कारण वहां मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया. जिसके कारण वहां लोगों के बीच भगदड़ मच गई. इस भगदड़ के कारण कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि वॉशिंगटन डीसी में परेड के दौरान आफताबजीत सिंह (38) का किसी के साथ विवाद हो गया. इसी विवाद के कारण सिंह ने बंदूक निकाल ली. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसकी बंदूक जब्त कर ली.
पुलिस ने बताया कि आफताबजीत के पास से बरामद बंदूक एयर गन थी. इस परेड में शामिल लोगों का कहना है कि उन्होंने बंदूक से फायरिंग की आवाज सुनी. लेकिन पुलिस ने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया है. वहीं इस मामले में भारतीय मूल के शख्स पर अवैध रूप से बंदूक रखने का आरोप लगाया गया है.