देश के कई हवाई अड्डों पर कार बम से धमाके की आशंका है. नागरिक उड्डयन सुरक्षा विभाग ने इस बारे में खत लिखकर अलर्ट जारी किया है. इस चेतावनी के बाद दक्षिण भारत के सभी हवाई अड्डों की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी ने बीते दो मई को यह चिट्ठी जारी की थी. इसमें कहा गया है कि एयरपोर्ट टर्मिनल की इमारत में प्रवेश करने वाली सभी कारों की गहन चेकिंग की जानी चाहिए. इसके अलावा एयरपोर्ट के 'पार्किंग बे' में खड़ी सभी कारों और वाहनों की जांच हो.
ब्यूरो ने टर्मिनल की इमारतों में एंट्री के लिए सुरक्षा और कड़ी करने की चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बोर्डिंग से पहले भी मुसाफिरों की सघन जांच की जानी चाहिए.
यह भी सलाह दी गई है कि हवाई अड्डों पर तैनात सीआईएसएफ को सिक्योरिटी सिस्टम और मजबूत करना चाहिए. साथ ही क्विक रिएक्शन टीमें (QRT) की तैनाती हवाई अड्डों पर की जाए.
ब्यूरो ने अपनी चिट्ठी में यह भी सलाह दी है कि संदिग्ध मुसाफिरों की कई बार स्क्रिनिंग होनी चाहिए.