भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान जिस समय वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत लौट रहे थे उसी दौरान पाकिस्तान जम्मू कश्मीर के नौसेरा और पुंछ जिले में भारतीय चौकियों पर गोलियां बरसा रहा था. पाकिस्तान ने शुक्रवार शाम को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नौसेरा सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने बिना उकसावे के नौसेरा सेक्टर और पुंछ जिले के मेंढर में मोर्टार दागे और गोलीबारी की. इसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
पाकिस्तान संघर्षविराम उल्लंघन की घटना को उस समय अंजाम दे रहा था जब भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को भारत लौटाने की प्रक्रिया चल रही थी. अभिनंदन लाहौर से पाकिस्तान की तरफ वाघा सीमा पर पहुंच गए थे, उसी दौरान पड़ोसी मुल्क के सुरक्षा बल भारतीय क्षेत्र में गोलीबारी कर रहे थे. अभिनंदन के साथ इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारी भी हैं. वे वाघा में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भारत में प्रवेश करेंगे.
गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के पायलट को पाकिस्तान में 27 फरवरी को तब हिरासत में ले लिया गया था, जब उनका मिग-21 बिसन लड़ाकू विमान नियंत्रण रेखा के निकट पाकिस्तानी वायुसेना के विमान के हमले से दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था.
बता दें कि पाकिस्तान में बंदी बनाए जाने के करीब 54 घंटे बाद अभिनंदन की आज वतन वापसी हो रही है. उनके देश वापसी का पूरा देश इंतजार कर रहा है. वहीं वाघा बॉर्डर पर अभिनंदन का स्वागत करने पहुंचे लोगों में भारी उत्साह और जोश है. पाकिस्तानी कब्जे में जाने के 54 घंटे बाद अभिनंदन को पाकिस्तान ने लौटाया है. भारत ने सख्त रुख और कूटनीतिक दांव से सिर्फ 54 घंटे में इस मुश्किल मिशन को पूरा किया.