scorecardresearch
 

मतदान के वक्त लगाई गई स्याही पानी-साबुन से ही हो गई साफ

मंजूषा जोशी की शिकायत पर जब पोलिंग सेंटर के अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया तो उनका कहना था कि शुरुआत में वोट डालने वाले कुछ वोटर्स के साथ ऐसा हो सकता है. सिर्फ एक ही वोटर ने ऐसी शिकायत की है. इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है.

Advertisement
X
पुणे में बोगस वोटिंग की आशंका
पुणे में बोगस वोटिंग की आशंका

शहरी निकाय चुनाव के तहत मंगलवार को पुणे नगर निगम के लिए भी वोट डाले गए. यहां मतदान करने वाली एक महिला ने शिकायत की है कि उसकी उंगली पर जो स्याही लगाई गई थी वो घर जाकर पानी और साबुन से हाथ धोने पर निकल गई. महिला ने पोलिंग सेंटर पर जाकर चुनाव अधिकारी को जब इस बारे में बताया तो दोबारा उसकी उंगली पर स्याही लगाई गई. महिला का दावा है कि दूसरी बार भी स्याही का निशान पानी और साबुन से धोने पर निकल गया.

शिकायत करने वाली महिला मंजूषा जोशी पुणे के एक कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस पढ़ाती हैं. इन्होंने अतीत के कुछ चुनावों में खुद भी प्रेसाइडिंग अफसर की भूमिका निभाई है. इसीलिए मंजूषा चुनाव से जुड़ी हर प्रकिया को लेकर सजग हैं. उन्होंने उंगली से स्याही छूटने की दोनों बार की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की है.

Advertisement

मंजूषा जोशी की शिकायत पर जब पोलिंग सेंटर के अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया तो उनका कहना था कि शुरुआत में वोट डालने वाले कुछ वोटर्स के साथ ऐसा हो सकता है. सिर्फ एक ही वोटर ने ऐसी शिकायत की है. इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है.

वहीं, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की प्रत्याशी रुपाली पाटिल ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को पेठ इलाके के इस पोलिंग सेंटर पर अधिकारियों और पुलिस का व्यवहार पक्षपातपूर्ण था.

जिस वोटर ने स्याही निकलने की शिकायत की, उसके मुताबिक शुक्रवार पेठ पोलिंग सेंटर पर कुछ अन्य वोटर्स से भी ऐसी ही शिकायत सुनी गई. ऐसे में उनका ये भी सवाल था कि कहीं बोगस वोटिंग के लिए कोई नया हथकंडा तो नहीं अपनाया जा रहा.

Advertisement
Advertisement