scorecardresearch
 

वोट डालते समय अपनी नहीं, दूसरों की सुनते हैं लोग

वोट डालना व्यक्तिगत फैसला होता है, लेकिन एक तिहाई वोटर यह तय करने के लिए दूसरों की राय पर निर्भर करते हैं कि वोट किस उम्मीदवार को दिया जाए. यह बात चुनाव आयोग के एक ने सर्वे में सामने आई है.

Advertisement
X
चुनाव आयोग का सर्वे
चुनाव आयोग का सर्वे

वोट डालना व्यक्तिगत फैसला होता है, लेकिन एक तिहाई वोटर यह तय करने के लिए दूसरों की राय पर निर्भर करते हैं कि वोट किस उम्मीदवार को दिया जाए. यह बात चुनाव आयोग के एक ने सर्वे में सामने आई है.

यह सर्वे मई-जून में यह समझने के लिए किया गया था कि चुनाव प्रक्रिया में रजिस्टर्ड वोटरों के शामिल न होने की क्या वजहें होती हैं और इसके पीछे क्या धारणा है.

सिर्फ 19 फीसदी वोट देने को मानते हैं फर्ज
सर्वे में सामने आया कि 35 फीसदी वोटर मतदान को अपना अधिकार समझते हैं, जबकि 19 फीसदी इसे अपना फर्ज मानते हैं. इसमें शामिल 32 फीसदी लोगों ने इसे अपना अधिकार व फर्ज दोनों बताया.

84 फीसदी को है EVM पर भरोसा
84 फीसदी वोटरों ने ईवीएम पर भरोसा जताया, जबकि 4 फीसदी ने ईवीएम को लेकर अपनी चिंता जाहिर की और बाकी ने इस पर कोई राय नहीं दी. 69 फीसदी लोगों ने कहा कि ईवीएम के साथ बैलट पेपर के प्रयोग से ईवीएम में उनका विश्वास और बढ़ेगा.

25 विधानसभा क्षेत्रों में किया गया सर्वे
दो तिहाई से ज्यादा लोगों ने कहा कि वे चुनाव के दौरान राजनीति और चुनाव से जुड़ी खबरों के लिए वह टेलीविजन देखते हैं. सर्वे में युवा मतदाताओं, महिलाओं और प्रवासियों में पंजीकरण की दर कम देखने को मिली. यह सर्वे 25 विधानसभा क्षेत्रों के 4,736 वोटरों पर किया गया जिनमें महिलाएं एवं अल्पसंख्यक भी शामिल थे.

Advertisement
Advertisement