इक्वाडोर में चार साल बाद भड़का ज्वालामुखी से बहुत तेजी से लावा निकल रहा है.
इक्वाडोर के गैलेपागोस आईलैंड पर मौजूद इस ज्वालामुखी में पिछले हफ्ते विस्फोट हुआ था और तभी से ये ज्वालामुखी लावा उगल रहा है. पिछले दो दिनों में इसमें काफी तेजी से लावा निकल रहा है.
आईलैंड में तेजी से फैलते लावा के चलते वन्य जीवन पर खतरा पैदा हो गया है. ज्वालामुखी के लावे से आस-पास के समुद्री जीवों को भी खतरा हो गया है. कई समुद्री जीवों की इस लावे की चपेट में आकर मौत भी हो चुकी है.