कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के इस बयान पर कि जनजातियों के नजरिए को दबा कर विकास नहीं हो सकता, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि यह कहना गलत है कि राज्य में जनजातियों की आवाज दबायी गयी है.
राहुल गांधी की ओर से कालाहांडी जिले के जगन्नाथपुर गांव में दिए गए एक भाषण के दौरान उक्त बयान देने के कुछ ही घंटों बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘यह (जनजातियों की आवाज दबायी गयी) सरासर गलत है.’
जनजातियों के प्रति अपनी भावनाएं दिखाने के लिए पटनायक ने कहा कि राज्य की बीजद सरकार पिछले दस सालों से जनजातियों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है.