वोडाफोन एस्सार ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए भी ब्लैकबेरी सेवा शुरू करने की घोषणा की. नये प्रीपेड प्लान के तहत उसके ब्लकबेरी ग्राहक दैनिक, तीन दिन, साप्ताहिक व मासिक योजना पर इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
कंपनी के बयान में बताया गया है कि प्रीपेड ग्राहकों के लिए ब्लैकबेरी पर असीमित इंटरनेट सुविधा 15 रुपये दैनिक के शुल्क से शुरू होगी. इसमें ग्राहक ईमेल, ब्लैकबेरी, मैसेंजर सहित अन्य सुविधाओं ले सकेंगे.
वोडाफोन एस्सार के मुख्य विपणन अधिकारी कुमार रामनाथन ने उम्मीद जताई है कि कंपनी की यह पहल विशेषकर युवा पेशेवरों तथा विद्यार्थियों को लुभाएगी. वोडाफोन के ग्राहक के लिए कस्टमर केयर पर प्लान चुनने के आधे घंटे के भीतर शुरू हो जाएगा.
ब्लैकबेरी कनाडा की रिसर्च इन मोशन (रिम) का विशेष उत्पाद है.