scorecardresearch
 

एयर स्ट्राइक में दिखा चुनावी फायदा, येदियुरप्पा को वीके सिंह ने दी नसीहत

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के बयान पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने उन्हें नसीहत दी है. वीके सिंह ने कहा कि हम एक देश के रूप में खड़े हैं. हमारी सरकार अतरिक्त सीटे जीतने के लिए नहीं बल्कि देश और नागरिकों की सुरक्षा के लिए कदम उठा रहे है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (फोटो-फाइल)
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (फोटो-फाइल)

भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए एयर स्ट्राइक से राजनीतिक फायदा लेने वाले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के बयान पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने उन्हें नसीहत दी है. वीके सिंह ने कहा कि हम एक देश के रूप में खड़े हैं. हमारी सरकार कुछ और सीटें जीतने के लिए नहीं बल्कि देश और नागरिकों की सुरक्षा के लिए कदम उठा रही है.  

वीके सिंह ने ट्वीट करके कहा, 'बीएस येदियुरप्पा जी मैं आपसे असहमत हूं. हम एक देश के रूप में खड़े हैं. हमारी सरकार द्वारा उठाए गए कदम देश की सुरक्षा और नागरिकों की हिफाजत के लिए हैं न कि कुछ अतिरिक्त सीट जीतने के लिए. अटल बिहारी वाजपेयी की ये कविता हमारी स्थिति बताती है.'

बता दें कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर भारत की एयर स्ट्राइक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर पैदा कर दी है. इससे बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 में कर्नाटक में 28 में 22 सीटें जीतने में मदद मिलेगी.

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुनावी प्रचार अभियान कार्यक्रम को रद्द करने की बात कही है. केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, 'मैं पीएम से आग्रह करता हूं कि इसे स्थगित करें.  इस समय, हमें एक राष्ट्र के रूप में, भारतीय वायुसेना के पायलट को सुरक्षित वापस लाने के लिए अपनी सभी ऊर्जा और समय खर्च करने की आवश्यकता है. पाकिस्तान को व्यापक तरीके से सबसे सिखाने की जरूरत है.'

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत मिशन 2019 का आगाज करेंगे. पीएम देश भर के 15 हजार स्थानों पर एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. एक करोड़ बीजेपी कार्यकर्ता नमो (NaMo) ऐप के जरिए संवाद करेंगे. इसके लिए बीजेपी ने देश भर में व्यापक तैयारी कर ली है. इस कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

Advertisement

भारत ने मंगलवार तड़के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर एक बड़ी कार्रवाई कर उसे नष्ट कर दिया था. इस एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी आतंकवादी और उसके कमांडर मारे गए हैं. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ये कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को वजह से किया है, क्योंकि इस आतंकी हमले में हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

Advertisement
Advertisement