पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार दुनिया में जम्मू-कश्मीर का दुखड़ा रो रहे हैं. लेकिन हर जगह इमरान खान को कूटनीतिक हार का सामना करना पड़ रहा है. वह लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जो उनकी ही हंसी उड़वा रहे हैं, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इमरान खान पर तंज कसा है.
गुरुवार दोपहर वीरेंद्र सहवाग ने अमेरिकी चैनल को दिया इमरान खान का एक इंटरव्यू ट्वीट किया, जिसमें इमरान खान ने कुछ ऐसा कहा कि वो हंसी के पात्र बन गए.
वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर कैप्शन में लिखा, ‘एंकर ने कहा है कि आप ब्रोन्क्स के किसी वेल्डर की तरह बोल रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र में एक निराशाजनक भाषण देने के बाद इमरान खान खुद को अपमानित करने के नए तरीके ढूंढ रहे हैं.’
You sound like a welder from the Bronx, says the anchor.
After the pathetic speech in the UN a few days ago , this man seems to be inventing new ways to humiliate himself. pic.twitter.com/vOE4nWhKXI
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 3, 2019
दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें इमरान खान चीन और अमेरिका के इन्फ्रास्ट्रक्चर की बात कर रहे हैं. इमरान खान वीडियो में कहते हैं कि आप अगर चीन का इंफ्रास्ट्रक्चर देखें तो काफी शानदार है, लेकिन न्यूयॉर्क की सड़कों पर तो गाड़ियों में झटके लगते हैं. अमेरिका गलत ही अफगानिस्तान पर पैसे खर्च कर रहा है.
इसी के जवाब में एंकर इमरान खान को कहते हैं कि आप इस वक्त पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नहीं बल्कि ब्रोन्क्स के किसी वेल्डर की तरह लग रहे हैं, जो लगातार न्यूयॉर्क के इन्फ्रास्ट्रक्चर की शिकायत कर रहा है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.
संयुक्त राष्ट्र में क्या बोले थे इमरान?
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषण में इमरान खान ने भारत के खिलाफ बातें की थीं, जिसमें वह परमाणु युद्ध की धमकी देते हुए नज़र आए. साथ ही दुनिया को इस्लामिक आतंकवाद पर भाषण दिया और मुस्लिम देशों को एकजुट होने की बात कही. इमरान खान लगातार जम्मू-कश्मीर के मसले को दुनियाभर में उठा रहे हैं, फिर चाहे अमेरिका हो या संयुक्त राष्ट्र लेकिन हर बार उन्हें कूटनीतिक हार का सामना करना पड़ रहा है.