scorecardresearch
 

प्रदूषण पर रोकथाम का 'विराट' फॉर्मूला, DTC, मेट्रो, शेयर टैक्सी का करें इस्तेमाल

कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली वासियों से विशेष तौर पर प्रदूषण पर रोकथाम के लिए सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करने की अपील की है.

Advertisement
X
विराट कोहली (सोशल मीडिया)
विराट कोहली (सोशल मीडिया)

दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में स्मॉग के चलते प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल है, लेकिन अब तक सरकार के स्तर पर जनता को कोई राहत नहीं मिली है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने देशवासियों से इस प्रदूषण पर  रोकथाम की दिशा में खुद आगे आने की अपील की है.

कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली वासियों से विशेष तौर पर प्रदूषण पर रोकथाम के लिए सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करने की अपील की है

'मुझे फर्क पड़ता है' के हैशटैग के साथ शेयर किए गए इस वीडियो में कोहली ने कहा है, "आप सभी जानते हैं दिल्ली में प्रदूषण का क्या हाल है. मैं आप सभी का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहूंगा. सभी  लोग इस पर बात कर रहे हैं, बहस कर रहे हैं. लेकिन वास्तव में इससे निपटने के लिए हम कर क्या रहे हैं, इस बारे में सोचिए. अगर हमें यह मैच जीतना है प्रदूषण के खिलाफ तो हम सबको साथ में मिलकर खेलना होगा. क्योंकि हम सबकी जिम्मेदारी है प्रदूषण को कम करना. खासकर जो लोग दिल्ली में रहते हैं उन सभी की यह जिम्मेदारी है."

कोहली आगे कहते हैं, "मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि जब भी कर सकें राइड शेयर करें. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि हो सके तो बस, मेट्रो और कैब सेवाओं का इस्तेमाल करें. अगर ऐसा आप सप्ताह में एकबार भी करते हैं तब भी इससे काफी फर्क पड़ेगा. क्योंकि हर छोटे एक्शन से फर्क पड़ता है."

Advertisement

#Delhi, we need to talk! #MujheFarakPadtaHai

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

Advertisement
Advertisement