scorecardresearch
 

पंजाब: बौखलाए PAK से निपटने को भारत तैयार, सरहद के इलाकों को खाली करवाने का निर्देश

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह निर्देश दिए हैं कि जो सरहद के पास 10 किलोमीटर दूर तक के इलाके को खाली करवा लिया जाए. अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर BSF के जवानों की संख्या भी बढ़ाई गई है.

Advertisement
X
गृह मंत्री राजनाथ सिंह
गृह मंत्री राजनाथ सिंह

भारत ने पहली बार एलओसी पार कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 3 किलोमीटर अंदर जाकर आतंकियों के 6 कैंप को नेस्तनाबूद किया है. हालांकि पाकिस्तान इसे सर्जिकल स्ट्राइक नहीं मान रहा लेकिन वह इसका बदला लेने की धमकी दे चुका है. लेकिन किसी भी बदले से निपटने के लिए भारत ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

पंजाब में सरहद के 10 किलोमीटर के अंदर तक 200 गांव खाली कराने के लिए कहा गया है. भारतीय सेना के एलओसी के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक्स के बाद बार्डर सिक्योरिटी फोर्स ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है. बॉर्डर पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है. एएनआई के मुताबिक वाघा बार्डर पर आज शाम को होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को भी रद्द कर दिया गया है.

हाई अलर्ट की वजह से वेस्टर्न इंडियन फ्रंट पर तैनात BSF और सेना के जवानों की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी गई हैं. बता दें कि गुजरात से कश्मीर तक की सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पाकिस्तान इन इलाकों में हमला कर सकता है.

Advertisement

सरहद से लगते पंजाब के जिलों में प्रशासन को बॉर्डर से 10 किलोमीटर अंदर तक पड़ने वाले गांवों को खाली कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है. इस बारे में गांव सरपंचों और स्थानीय अधिकारियों को जल्दी से जल्दी गांव खाली कराने के लिए कह दिया गया है.

इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने चंडीगढ़ में सभी विधायकों, मत्रियों और क्राइसिस मैनेजमेंट के अधिकारियों के साथ बैठ बुलाई है.

शाम 4 बजे बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी जानकारी हर पार्टी को देने के लिए सरकार ने शाम 4 बजे ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है. जिसमें कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद शामिल होंगे. इससे पहले ही राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारतीय ऑपरेशन के बारे में बताया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement