प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत तेजी से दुनिया में अपनी खास जगह बना रहा है. मोदी ने मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट में 7,900 करोड़ रुपये की लागत वाले चौथे टर्मिनल की आधारशिला रखी.
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार तमाम पोर्ट सर्विस को आपस में जोड़ने के लिए 'सागरमाला प्रोजेक्ट' को प्रोत्साहन दे रही है. उन्होंने कहा कि यह अटल बिहारी वाजपेयी के विचार की देन है, जिसे सरकार आगे बढ़ा रही है.
प्रधानमंत्री ने पोर्ट की अहमियत के बारे में कहा, 'सिर्फ पोर्ट के विकास से कोई मदद नहीं मिलेगी, बल्कि हमें पोर्ट के जरिए विकास करना होगा. उन्होंने कहा कि जिस देश की तटीय सीमा इतनी लंबी हो, उसके लिए पोर्ट सेक्टर का मजबूत होना बहुत जरूरी है.
शहरों की लगातार बढ़ती आबादी और इसके फैलाव के बारे में पीएम मोदी ने कहा, 'शहरों का विकास हमारे लिए कोई बोझ नहीं, बल्कि यह तो एक अवसर है.'
A vibrant port sector is very important for a nation blessed with long coastlines: PM Narendra Modi in Mumbai pic.twitter.com/RnQHoYJYBK
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
Now port development is not enough. That is why port led development is the key. Ports must have great connectivity: PM Modi
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
Hum vishwa mein apni jagah bana rahe hain: PM Narendra Modi in Mumbai pic.twitter.com/ZRGx6z0YmL
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
Today, only port development cannot help, we need port- led development: PM Narendra Modi pic.twitter.com/fDYlCSBkBx
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
सियासत के बारे में मोदी ने कहा, 'मुझे राजनीति नहीं करनी, लेकिन अपने मन की पीड़ा कहे बिना मैं रह नहीं सकता हूं.'