scorecardresearch
 

94 साल की उम्र में मशहूर पेंटर एसएच रजा ने दुनिया को कहा अलविदा

एसएच रजा ने शनिवार सुबह 11 बजे अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार मध्य प्रदेश के मंडला में किया जाएगा.

Advertisement
X
एसएच रजा
एसएच रजा

आधुनिक भारतीय कलाकार सैयद हैदर रजा का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 94 साल के थे.

पीएम मोदी ने जताया शोक
रजा पिछले दो महीनों से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कला के क्षेत्र में रजा के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.

मंडला में होगा अंतिम संस्कार
उनके करीबी दोस्त और कवि अशोक वाजपेयी ने बताया, ‘उन्होंने सुबह 11 बजे अंतिम सांस ली.’ रजा की इच्छानुसार उनका अंतिम संस्कार मध्य प्रदेश के मंडला में किया जाएगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी दिग्गज कलाकार की मौत पर शोक संवेदना जताई है.

पद्मश्री से सम्मानित हुए थे रजा
अंतरराष्ट्रीय तौर पर ख्याति प्राप्त कलाकार रजा को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. वह 1983 में ललित कला अकादमी के फैलो निर्वाचित हुए थे.

Advertisement
Advertisement