40 साल पूरे करने के बाद अब भारतीय कला को सम्मान देने के लिए इंडिया टुडे समूह ने अवॉर्ड की शुरुआत की है. इसका नाम इंडिया टुडे ऑर्ट अवॉर्ड है. यह पुरस्कार पहली बैर 28 जनवरी को दिल्ली के लीला पैलेस होटल में दिया जाएगा.
कलाकारों को मिलेगी पहचान
इस पुरस्कार को शुरू करने के बाद इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने कहा कि देश की राजनीतिक और सामाजिक विकास में कला का बहुत बड़ा योगदान होता है लेकिन फिर भी इसे पहचान नहीं मिल पाती है. यहां तक की कलाकारों को भी लोग नहीं पहचानते हैं. इस पुरस्कार का मकसद ऐसे कलाकारों को पहचान मिलेगी जो लंबे समय से शोहरत का इंतजार कर रहे हैं.
ये तय करेंगे विजेता
विजेता तय करने के लिए एक पैनल तैयार किया गया है. इसमें देवी फाउंडेशन की चेयरपर्सन लेखा पोद्दार, किरन नदार म्यूजियम की चेयरपर्सन किरन नदार शामिल हैं. इनके अलावा जूरी मेंबर्स में अरुण पुरी, मलविंदर सिंह, हर्षवर्धन नेवतिया, दारा मेहता, अमन नाथ, अमीन जाफर और रोहित चावला शामिल हैं.
9 कैटेगरी में दिए जाएंगे अवॉर्ड
1- आर्टिस्ट ऑफ द ईयर
2- इमर्जिंग आर्टिस्ट ऑफ द ईयर
3- कॉर्पोरेट कमिटमेंट टू आर्ट
4- कलेक्टर ऑफ द ईयर
5- क्यूरेटर ऑफ द ईयर
6- ऑर्ट रायटर ऑफ द ईयर
7- गैलेरी ऑफ द ईयर
8- सोलो एक्जीबिशन ऑफ द ईयर
9- डॉइएन्स ऑफ इंडियन