scorecardresearch
 

पीलीभीत से एटा जेल शिफ्ट किए गए वरुण गांधी

भाजपा नेता वरुण गांधी को पीलीभीत में मारने की साजिश थी. दाऊद इब्राहिम के दाहिने हाथ छोटा शकील का गुर्गा राशिद मालबरी उर्फ डबल इस मिशन पर था.

Advertisement
X
वरुण गांधी
वरुण गांधी

भाजपा नेता वरुण गांधी को पीलीभीत में मारने की साजिश थी. दाऊद इब्राहिम के दाहिने हाथ छोटा शकील का गुर्गा राशिद मालबरी उर्फ डबल इस मिशन पर था. उसे वरुण को कोर्ट में सरेंडर करते वक्त मारने की सुपारी दी गई थी.

मालबरी को आईबी और कर्नाटक पुलिस के एक साझा ऑपरेशन में 27 मार्च को मेंगलूर में अरेस्ट किया गया. इसके बाद ही इस साजिश का खुलासा हुआ. वह दिल्ली होते हुए पीलीभीत जाने की तैयारी कर रहा था.इस बीच वरुण को पीलीभीत जेल से निकालकर रातोरात एटा जेल पहुंचा दिया गया है.

वरुण गांधी को आधी रात के बाद 12 बजकर बीस मिनट पर पीलीभीत जेल से निकाला गया. इसके बाद उन्हें एक कार में मामूली सुरक्षा में एटा ले जाया गया.

वरुण भले ही पीलीभीत की जेल में थे, लेकिन बताया जाता है कि जिले में उनकी मौजूदगी से ही प्रशासन परेशान था. वरुण की गिरफ्तारी के बाद से तनाव बना हुआ था और समर्थकों का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा था. इन्ही वजहों से वरुण को पीलीभीत से हटाने का फैसला किया गया.

पीलीभीत में दो जगह भड़काऊ भाषण देने के मामले में मायावती सरकार ने वरुण पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट लगा दिया है। यही वजह है कि वरुण दो मामलों में ज़मानत पाकर भी जेल से रिहा नहीं हो सके. इस बीच वीएचपी ने बुधवार को पीलीभीत में बंद बुलाया है.

Advertisement
Advertisement