scorecardresearch
 

तीर्थयात्रा पर वाराणसी आई थीं 125 महिलाएं, तमिलनाडु पहुंचने पर दो मिलीं कोरोना पॉजिटिव

तमिलनाडु प्रशासन को जब इन तीर्थयात्रियों को जानकारी मिली तो राज्य सरकार ने इन्हें लाने के लिए 3 बसें वाराणसी भेजीं. तमिलनाडु पहुंचने पर इन सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया, इस दौरान 2 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव निकलीं, जबकि बाकी 123 यात्री कोरोना निगेटिव पाए गए.

Advertisement
X
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में मौजूद महिलाएं (फोटो- पीटीआई)
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में मौजूद महिलाएं (फोटो- पीटीआई)

  • वाराणसी तीर्थयात्रा पर आईं दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव
  • तमिलनाडु से बनारस आया था तीर्थयात्रियों का एक दल
तमिलनाडु की 125 महिलाएं लॉकडाउन से पहले तीर्थयात्रा पर वाराणसी आई थीं. लॉकडाउन में फंसने के बाद ये महिलाएं जैसे-तैसे तमिलनाडु पहुंचीं, यहां पर जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो इनमें से 2 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं.

इसके बाद वाराणसी और आस-पास के जिलों की पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गई है, क्योंकि तीर्थयात्रियों का ये जत्था वाराणसी और आस-पास के जिलों में भी गया था. अब प्रशासन उन सभी लोगों की तलाश कर रहा है, जहां तीर्थयात्रियों का ये जत्था गया था. पुलिसकर्मी होटलों और धर्मशालाओं की भी जानकारी ले रहे हैं.

तीर्थयात्रा पर वाराणसी आई थीं महिलाएं

बता दें कि ये तमिलनाडु से वाराणसी आया तीर्थयात्रियों का ये दल एक महीने के दौरे पर था. इस बीच देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लागू हो गया. तीर्थयात्रियों का ये दल बीच में ही फंस गया और इन्हें वापसी की चिंता सताने लगी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

लॉकडाउन की वजह से वाराणसी में फंसीं

तमिलनाडु प्रशासन को जब इन तीर्थयात्रियों को जानकारी मिली तो राज्य सरकार ने इन्हें लाने के लिए 3 बसें वाराणसी भेजीं. तमिलनाडु पहुंचने पर इन सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया, इस दौरान 2 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव निकलीं, जबकि बाकी 123 यात्री कोरोना निगेटिव पाए गए.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

तमिलनाडु में होम क्वारनटीन किए गए यात्री

एहतियात के तौर पर प्रशासन ने सभी यात्रियों को 15 दिनों के लिए होम क्वारनटीन कर दिया है. ये सभी यात्री तिरूवल्लुर जिले में हैं. यात्रियों में ज्यादातर बुजुर्ग व्यक्ति हैं.

बता दें कि तमिलनाडु में इस वक्त कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 1596 है. इनमें से 635 लोग इलाज के दौरान ठीक हो चुके हैं, जबकि इलाज के दौरान 18 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement