वाराणसी में मंगलवार हुए विस्फोट को करीब 18 घंटे बीत चुके हैं और आतंकवादियों के खतरनाक इरादों को चुनौती देते हुए बनारस एक नई सुबह के साथ आगे बढ़ रहा है.
गृह मंत्री पी चिदंबरम वाराणसी पहुंच चुके हैं और इस वक्त वे ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे हुए हैं.
इसके पहले गृह मंत्रालय में ब्लास्ट को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक भी हुई. बताया जा रहा है कि मंगलवार को हुए विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था.
इस ब्लास्ट में एल्युमिनियम के टुकड़े इस्तेमाल किए गए थे. वाराणसी ब्लास्ट के सिलसिले में 3 लोग हिरासत में लिए गए हैं. वाराणसी में एटीएस ने इन्हें हिरासत में लिया है. सूत्रों से पता चला है कि इन लोगों ने ब्लास्ट करनेवालों की मदद की थी.