उत्तराखंड के ऋषिकेश में विदेशी महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है. ऋषिकेश में कनाडा की रहने वाली एक महिला ने योगा टीचर और होटल मैनेजर पर मसाज के बहाने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी योगा टीचर और होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला के साथ 6 अन्य महिलाएं बीते कुछ दिनों से योगा टीचर से योगा सीख रही थीं. विदेशी महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी योगा टीचर ने योगा सिखाने के दौरान उनके साथ छेड़छाड़ की.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार विदेशी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने के मामले सामने आए हैं.