पंजाब और हरियाणा में मौसम विभाग ने भारी बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने मसूरी और चकराता में भारी बर्फबारी की आशंका जताई है.
भारतीय मौसम विभाग ने 12 और 13 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में ओलावृष्टि को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसके साथ ही उत्तराखंड में 11 और 12 दिसंबर को कुछ जगहों पर बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट आ सकती है.
वहीं, कश्मीर के ऊपरी इलाकों में कई स्थानों पर तापमान शून्य से भी अधिक नीचे चला गया है. हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल मनाली के अलावा किन्नौर, लाहौल और स्पीति, शिमला, कुल्लू, सिरमौर और चंबा में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से मैदान इलाकों में भी ठंड का असर बढ़ने लगा है.