scorecardresearch
 

अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत-पाकिस्तान से की बात, सैन्य कार्रवाई से बचने की अपील

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के साथ बात की. माइक पोम्पिओ ने दोनों देशों से किसी भी सैन्य गतिविधि से बचने का आग्रह किया है.

Advertisement
X
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (फाइल फोटो)
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (फाइल फोटो)

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी बनी हुई है. इस बीच अमेरिका ने दोनों देशों के बीच मध्यस्था करने की कोशिश की है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के साथ बात की. इसके साथ ही वे भारत भी आ रहे हैं. उनके भारत दौरे पर कई मुद्दों पर वार्ता होने की संभावना है. माइक पोम्पिओ ने दोनों देशों से किसी भी सैन्य गतिविधि से बचने का आग्रह किया है. माइक पोम्पिओ ने मंगलवार को कहा, 'मैंने दोनों मंत्रियों से कहा कि हम भारत और पाकिस्तान को संयम बरतने और किसी भी कीमत पर सैन्य कार्रवाई करने से बचें.'

पोम्पियो ने अभी हाल में कहा था कि वे भारत दौरे पर जाएंगे तो प्रधानमंत्री मोदी के साथ कई मुद्दों पर वार्ता हो सकती है. भारत में दोबारा मोदी सरकार बनी है जिसे देखते हुए अमेरिका विदेश संबंधों में एक नई ऊंचाई लाना चाहता है. पोम्पियो 24 जून के आसपास दिल्ली आ सकते हैं. चीन और अमेरिका के बीच जारी तनाव को देखते हुए पोम्पियो का भारत दौरा काफी मायने रखता है. मोदी सरकार ने भी अमेरिका के साथ अलग अलग क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई है. दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को मजबूती देने पर भी काम हो रहा है.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए भी पोम्पियो का भारत दौरा काफी अहम माना जा रहा है. दो महीने पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था तनाव घट रहे हैं लेकिन जमीनी हालात कुछ और हैं. पाम्पियो के दौरे पर तनाव कम करने के लिए भी भारत और पाकिस्तान के बीच कोई पहल निकालने पर चर्चा हो सकती है.

Advertisement
Advertisement