scorecardresearch
 

भारत से बराबरी के लिए अमेरिका की ओर ताक रहा पाक

भारत द्वारा आगामी सालों में अपनी सेना के आधुनिकीकरण के लिए हथियार प्रणाली पर 100 अरब अमेरिकी डालर खर्च किए जाने की योजना के बीच पाकिस्तान अमेरिकी मदद की ओर ताक रहा है, ताकि वह भारतीय सैन्य शक्ति की बराबरी कर सके.

Advertisement
X

भारत द्वारा आगामी सालों में अपनी सेना के आधुनिकीकरण के लिए हथियार प्रणाली पर 100 अरब अमेरिकी डालर खर्च किए जाने की योजना के बीच पाकिस्तान अमेरिकी मदद की ओर ताक रहा है, ताकि वह भारतीय सैन्य शक्ति की बराबरी कर सके.

अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत हुसैन हक्कानी ने कहा कि पाकिस्तान इस मामले में अमेरिका की मदद चाहता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत तथा अन्य देशों के बीच हुए करार की तर्ज पर पाकिस्तान ने भी वाशिंगटन से परमाणु प्रौद्योगिकी समझौते के लिए बातचीत शुरू कर दी है.

हक्कानी ने यहां गवर्नर्स हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत हमारी मुख्य चिंता है, क्योंकि वह पांच देशों से 100 अरब अमेरिकी डॉलर के हथियार खरीद रहा है.’’ राजनयिक ने कहा, ‘‘हम सीमा के दूसरी ओर से जारी बयानों से आश्वस्त नहीं हो सकते कि भारत हमारे खिलाफ युद्ध नहीं छेड़ेगा.’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जून में 16 एफ-16 लड़ाकू विमानों की दूसरी खेप हासिल करेगा. परमाणु प्रौद्योगिकी के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका हमारे परमाणु कार्यक्रम को लेकर संशयी नहीं है. परमाणु कार्यक्रम पर सहयोग के लिए पाकिस्तान और अमेरिका के बीच बातचीत जारी है और हम चाहते हैं कि अमेरिका असैन्य परमाणु प्रौद्योगिकी पर भारत की तरह हमारे साथ भी समझौता करे.’’
 
इस बारे में कारण बताते हुए कि पाकिस्तान सैन्य क्षमता की मजबूती के लिए अमेरिका की ओर क्यों देखता है उन्होंने कहा कि यूरोपीय देशों ने पाकिस्तान को हथियार बेचने के लिए नरम नियमों की पेशकश नहीं की. उन्होंने कहा, ‘‘हमें रक्षा संबंधी मामलों में मुख्यतया अमेरिका पर निर्भर रहना होता है. हमने अमेरिका से ड्रोन प्रौद्योगिकी भी मांगी है. एक ओर हमारे निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं और दूसरी ओर तालिबान के बैतुल्ला महसूद जैसे नेता ड्रोन हमलों में मारे गए.’’
 
हक्कानी ने कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका को यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिकी बलों के अफगानिस्तान छोड़ने से पहले वहां एक मजबूत और पाकिस्तान के प्रति मित्रवत व्यवहार वाली सरकार सुनिश्चित होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement